Our Vision

प्रिय छात्रों,


        कर्तव्य के प्रति निष्ठा व्यक्ति के चरित्र को दृढ़ता प्रदान करती है I प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में संलग्ल छात्र / छात्राएं अपने हृदय पर हाथ रखकर स्वयं से प्रश्न करें कि क्या वे पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रहे है ? यदि उतर सकरात्मक है तो चिंता की बात नहीं, सफलता देर-सबेर उनका कदमबोशी अवश्य करेगी I यदि उनका उतर नकारात्मक है तो उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर दृढ़ता से अग्रसर होने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ किए बिना ही जय-जयकार नहीं होती I कोशिश करनेवालों की कभी हार नहीं होती II


    प्रिय छात्रों, किसी भी कीमत पर जीवन में सफल होने  में महत्व नहीं होता I साध्य का महत्व साधन की पवित्रता पर निर्भर हैं I हम जिस परम्परा के लोग है, वहाँ सच छिपाने की भी सजा मिलती है I युधिष्ठिर को ‘अश्वतधामा हतो नरो वा कुंजरा’ के लिए स्वर्गारोहण के समय अंगूली गलाकर सजा भुगतनी पड़ी I मतलब साफ है-सत्य, निष्ठा और ईमानदारी में मिलावट नहीं की जा सकती I यह मंत्र आदमी को इंसान बनाने के लिए काफी है और सफल इंसान बनना आपका लक्ष्य होना चाहिए I


इस समय हमें पंजाबी कवि पारा की एक कविता की वह प्रसिद्ध पंक्ति याद आ रही हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना I अत्त: प्रिय छात्रों असफलता से घबड़ाकर महत्वाकांक्षा छोड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि उसे और कस कर पकड़ने की जरूरत है क्योंकि मेरा मानना है-


कोई भी लक्ष्य बड़ा नही,

जीता वही जो डरा नही I


सही एवं सार्थक शिक्षा के लिए एक सही संस्थान का चुनाव एक बहुत ही कठिन कार्य है, क्योकिं इससे पूरा भविष्य जुड़ा है I संम्पूर्ण विकास के लिए पढाई के अलावा और क्या-क्या सुविधाएँ उपलब्ध है, इस पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है I


‘(--------)’ विधार्थियों एवं शिक्षकों का एक मजबूत परिवार है जहाँ सभी एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह समर्पित है I हम परीक्षार्थियों में कर्तव्य –बोध का संचार कराते है I उनमें महत्वाकांक्षा के बीज बोने एवं उसे पुष्पित करने का कार्य करते है I


“(--------)” की स्थापना सरकारी नौकरी हेतु विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने के लिए किया गया है I उच्च आदर्श एवं उत्कृष्टता के साथ यह संस्थान अपने राज्य में उच्च स्थान प्राप्त कर चुका है I यह संस्थान विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपने छात्रों की सफलता हेतु अपना सर्वस्य समर्पण करता है I


“(--------)” गुरु-शिष्य की उच्च परंपरा को कायम रखते हुए छात्रों के जीवन में आने वाले प्रत्येक समस्याओं के निवारण हेतु प्रयासरत रहता है I


 Dear students,


Fidelity to duty gives strength to the character of a person. Students engaged in preparing for competitive exams should put their hands on their hearts and ask themselves whether they are performing their duty with full devotion? If the descent is positive then do not worry, success will sooner or later make their step. If their descent is negative then they need to move firmly on their duty path because without doing something there is no cheering. that never gives up II

Dear students, there is no importance in succeeding in life at any cost. The importance of the end depends on the purity of the means. In the tradition we belong to, there is also punishment for hiding the truth. ' At the time of ascension, I had to suffer punishment by slitting my finger. It means truth, integrity and honesty cannot be mixed. This mantra is enough to make a man a human being and your goal should be to become a successful human being.

At this moment we are reminded of the famous line of a poem by Punjabi poet Para in which he said that the most dangerous thing is the death of dreams. needed because I believe-

No goal is big

I won't be scared

Choosing a right institute for right and meaningful education is a very difficult task, because the whole future is related to it. Apart from studies, special attention needs to be paid to what other facilities are available for all round development.

“([Institute Name])” has been established to prepare students for various competitive examinations for government jobs. With high ideals and excellence, this institute has achieved a high position in its state. dedicates his whole life for the success of Keeping up with the high tradition of Guru-Shishya.

“(------)” strives to solve every problem in the life of the students.